लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : दक्षिण कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक-योल को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि उनके विरुद्ध जांच अवैध है. यून सुक-योल ने पिछले साल तीन दिसंबर को मार्शल लॉ लगाने का एलान किया था, लेकिन विरोध होने पर उन्होंने इसको कुछ घंटों बाद वापस ले लिया. स्थानीय मीडिया ने बताया कि राष्ट्रपति के घर से गाड़ियों का एक काफ़िला निकल चुका है. दक्षिण कोरिया की जांच एजेंसी सीआईओ ने कहा कि जांचकर्ताओं ने सुबह 7:23 पर “यून के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट” को लागू किया. वीडियो संदेश जारी किया एक वीडियो बयान में, गिरफ्तार किए गए राष्ट्रपति यून सुक-योल ने कहा कि वह भ्रष्टाचार जांच कार्यालय के समक्ष पेश होने के लिए सहमत हो गए हैं. अपने संदेश में उन्होंने कहा, “मैंने सीआईओ के समक्ष पेश होने का फ़ैसला किया, भले ही यह एक अवैध जांच है. मैंने ये फ़ैसला इसलिए किया ताकि कोई ख़ून-ख़राबा न हो.” उन्होंने कहा, “हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इस जांच को सही मानता हूँ.” तीन मिनट के एक छोटे वीडियो संदेश में यून ने कहा, “न तो जांच एजेंसी और न ही उन्हें गिरफ्तारी वारंट जारी करने वाली अदालतों के पास ऐसा करने का अधिकार है.” इससे पहले, दक्षिण कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक-योल को गिरफ्तार करने पुलिस कल रात पहुंची थी. ये ख़बर सुनते ही यून सुक-योल के आवास के बाहर उनके समर्थक और विरोधी जमा हो गए. समर्थक यून सुक-योल को गिरफ्तार होने से रोकने का प्रयास कर रहे थे . वहीं विरोधी नारा लगा रहे थे, ”यून सुक-योल को गिरफ्तार करो.” यून सुक-योल को गिरफ्तार करने का पहले भी पुलिस प्रयास कर चुकी थी. यून सुक-योल ने पिछले साल तीन दिसंबर को मार्शल लॉ लगाने का एलान किया था, लेकिन विरोध होने पर उन्होंने इसे कुछ घंटों बाद वापस ले लिया. 14 दिसंबर को यून सुक-योल के ख़िलाफ़ लाया गया महाभियोग प्रस्ताव संसद में पास हो गया था, लेकिन उन्हें राष्ट्रपति पद से देश की संवैधानिक कोर्ट द्वारा ही हटाया जा सकता है. 31 दिसंबर को दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने यून सुक-योल को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया था.
बजट : नई टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स
रांची डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. अबकी बार के बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स की व्यवस्था में बड़े बदलाव…
Read more