लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : तूफान ‘फेंगल’ का असर अब झारखंड में दिखने लगा है. जिसके बाद से राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए है. अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कोल्हान वाले हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है. इसका असर जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी और सिमडेगा जिले में देखा जा सकता है. खराब मौसम होने के कारण रांची-चेन्नई इंडिगो विमान की सेवा बंद रही. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई से विमान का आना-जाना मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा. चक्रवात फेंगल के असर की वजह से चेन्नई में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण शनिवार को ही विमान सेवा रद्द कर दी गई. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि, चेन्नई एयरपोर्ट आज सुबह 6.00 बजे ही बंद कर दिया गया. फ्लाइट आयेगी या नहीं, इसका निर्णय मौसम को देखते हुए लिया जायेगा. राजधानी रांची और उसके आसपास के इलाके आते हैं, में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. अन्य जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि, तूफान ‘फेंगल’ का कवर एरिया बड़ा हो गया है. इस कारण झारखंड के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है. हजारीबाग में सुबह कुहासा छाया हुआ है. राज्य के कई मध्य हिस्से में बूंदाबांदी होगी. दिन का तापमान गिर सकता है. वहीं रात का तापमान बढ़ सकता है. राज्य में इसका तीन से चार दिन तक इसका असर रहेगा. बता दें 5 दिसंबर से इसका असर खत्म हो जाएगा. इसके बाद ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है. कई जिलों में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिला. जामताड़ा में भी कुहासे का काफी असर देखने को मिला. वहीं देवघर में मौसम साफ है. फेंगल के असर की वजह से राज्य के बीते 24 घंटे में जहां सबसे गर्म जिला गोड्डा रहा, वहीं सबसे कम तापमान वाला जिला हजारीबाग रहा. हजारीबाग का तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, तो वहीं गोड्डा का तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं राज्य के मौसम का ओवरऑल मिजाज शुष्क रहा. मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि, फेंगल का कवर एरिया बड़ा हो गया है. इस कारण झारखंड के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है. मध्य हिस्से में बूंदाबांदी हो सकती है. दिन का तापमान गिर सकता है. रात का तापमान बढ़ सकता है. तीन से चार दिसंबर तक इसका असर रहेगा. जिसकी वजह से राज्य में ठंड बढ़ेगी.
पांच प्रोजेक्ट बदलेगी रांची की तस्वीर, नए साल पर प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात, 2 एलिवेटेड कॉरिडोर, रवींद्र भवन, लाइब्रेरी, सीवरेज की सौगात
लाइव बिहारनई दिल्ली / डेस्क : नए साल में रांची को पांच बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर की सौगात मिलने जा रही है. इससे शहर की दिशा और दशा बदलने वाली है. नए…
Read more