
लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रखे है. ताजा मामला ओरमांझी का है, जहां अपराधियों ने आतंक मचा रखा है. कंस्ट्रक्शन साइट पर खड़े ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. ये घटना देर रात की बताई जा रही है. जब कुछ अज्ञात अपराधियों ने तांडव मचाया है. मौके पर चार से पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी की और इसके बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोग डरे हुए है घरों से निकलने उनको डर लग रहा है. आपको बता दें, ग्रामीण इलाके हुटार स्थित श्रीराम कंस्ट्रक्शन के साइट पर अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की देर रात आगजनी की. वहीं मौके पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है. अपराधियों ने साइट पर खड़े टैंकर ( WB 73D 4771) को भी जला दिया. टैंकर चालक अखिलेश प्रसाद टैंकर चालक ने बताया कि, अपराधियों ने उन्हें गाड़ी से उतारा, उनसे सामान लूट लिया और इसके बाद घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि, अपराधियों ने यह करतूत दहशत फैलाने के लिए की होगी. पूरे घटन को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. आगजनी की वारदात को किस गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जानकारी मिलते ही, ओरमांझी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दूसरी ओर ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के मुताबिक, पूरे मामले पर शिकायत दर्ज करवा दी गई है और आरोपियों की तलाश चल रही है. बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है, पहले भी ऐसे मामले आते रहे है और ऐसा करने एक मात्र इरादा ये भी हो सकता है कि, लोगों में डर फैले. हालांकि पूरे मामले की राज्य सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और तुरंत जांच पड़ताल शुरू करनी चाहिए.