लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : JSSC CGL परीक्षा 2023 के पेपर लीक मामले में बड़े खुलासे हुए हैं। रांची पुलिस की एसआईटी की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि परीक्षा एजेंसी सतवत इन्फ़्रोसोल प्राइवेट लिमिटेड और झारखंड कार्मचारी आयोग के लापरवाही के कारण पेपर लीक हुआ है। सीजीएल पेपर लीक के लिए झारखंड कर्मचारी आयोग ऑर परीक्षा एजेंसी जिम्मेदार है। जिस एक्सपर्ट ने परीक्षा के लिए पेपर सेट किया था, पेपर सेट करने वाला प्रोफेसर का पति खुद अभ्यर्थी था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि छापखाने से लेकर ट्रेजरी में पेपर रखे जाने में भारी सुरक्षा की चूक हुई है। ट्रक से पेपर उतारकर ट्रेजरी में रखने तक कई कर्मचारियों और मजदूरों को लगाया गया था। सभी मोबाइल लेकर ट्रेजरी के अंदर गए, जिसका सीसीटीवी में प्रमाण कैद है। एसआईटी की जांच में पेपर लीक मामले में कई गड़बड़ियाँ पाई गई हैं।
परीक्षा एजेंसी की लापरवाही का नतीजा –
जेएसएससी –सीजीएल पेपर लीक के मामले में एजेंसी की लापरवाही सामने आई है। एसआईटी की रिपोर्ट के अनुसार सतवत इंफोसॉल एजेंसी जिसका जिम्मेवारी था परीक्षा के पेपर को तैयार करना। एजेंसी के रिलेशनशिप मैनेजर तन्मय कुमार दास की निगरानी में एजेंसी का काम था। परीक्षा के पेपर रांची और चेन्नई के शिक्षकों ने तैयार की थी। पंच पर गनिया भाषा का पेपर रांची विमेंस कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सविता कुमारी मुंडा ने पेपर सेट की थी। पेपर तैयार करने में उनके पति एंथोनी मुंडा ने साथ दिया था। अब यह बात जानकर हैरानी होगी कि प्रोफेसर के पति एंथोनी मुंडा खुद सीजीएल परीक्षा दे रहे थे। प्रोफेसर सबीता मुंडा ने यह बात आयोग और परीक्षा एजेंसी को नहीं बताई। बता दें कि सबीता मुंडा जनवरी 2018 से रांची यूनिवर्सिटी के विमेन्स कॉलेज में अनुबंध पर पढ़ा रहीं हैं। 28 जनवरी को पश्चिम सिंहभूम के लुपुंगगुटु स्थित संत ज़ेवियर स्कूल में सबीता मुंडा के पति एंथोनि ने परीक्षा दी थी। लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी।