
लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : JSSC CGL में पास हुए हुए अभ्यर्थी का एक डेलीगेशन मण्डल सीएम हेमंत सोरेन से मिलने के लिए सीएम आवास पहुंची है। डेलीगेशन सीएम हेमंत सोरेन से मुलाक़ात की। बाकी सफल अभ्यर्थी मोरहाबादी के बापू वाटिका में इक्कट्ठा हुए हैं। दरअसल जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। जिसे झारखंड हाईकोर्ट ने इसके फाइनल रिजल्ट पर रोक लगा है।
जेएसएससी –सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी होने के लगे हैं आरोप –
JSSC CGL परीक्षा 2023 के पेपर लीक मामले में बड़े खुलासे हुए हैं। रांची पुलिस की एसआईटी की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि परीक्षा एजेंसी सतवत इन्फ़्रोसोल प्राइवेट लिमिटेड और झारखंड कार्मचारी आयोग के लापरवाही के कारण पेपर लीक हुआ है। सीजीएल पेपर लीक के लिए झारखंड कर्मचारी आयोग ऑर परीक्षा एजेंसी जिम्मेदार है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि छापखाने से लेकर ट्रेजरी में पेपर रखे जाने में भारी सुरक्षा की चूक हुई है। ट्रक से पेपर उतारकर ट्रेजरी में रखने तक कई कर्मचारियों और मजदूरों को लगाया गया था। सभी मोबाइल लेकर ट्रेजरी के अंदर गए, जिसका सीसीटीवी में प्रमाण कैद है। एसआईटी की जांच में पेपर लीक मामले में कई गड़बड़ियाँ पाई गई हैं।