लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : जॉर्ज सोरोस मुद्दे पर भारी हंगामे को लेकर राज्यसभा के बाद लोकसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा की कार्यवाही लगातार दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी. सभापति जगदीप धनखड़ ने कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है. कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, संसद में जिस प्रकार के प्रदर्शन पोस्टर लगाकर किए जा रहे हैं, वो शोभनीय नहीं है. मेरा आग्रह दोनों पक्ष से है कि वह सभी संसद की गरिमा बनाए रखें. इससे जनता में सही संदेश जाएगा. काफी देर तक दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर चला. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी. आपको बता दें कि, संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बरकरार है. इस बीच राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है. लोकसभा में भी जोरदार हंगामे का दौरा हुआ. स्थगन से पहले सरकार ने आज लोकसभा में वाणिज्य पोत परिवहन विधेयक, 2024 पेश किया. जिसमें अंतरराष्ट्रीय व्यापार के अवसरों का विस्तार करने, जहाजों के स्वामित्व के लिए पात्रता मापदंड बढ़ाने और भारतीय टन भार में वृद्धि के लिए प्रावधान हैं. केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के बीच सदन में विधेयक पेश किया. यह विधेयक, वाणिज्य पोत परिवहन अधिनियम, 1958 में संशोधन के लिए लाया गया है. राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, बाहरी शक्तियों का टूल बनकर ये लोग देश में अस्थिरता लाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसी संस्थाओं के साथ कांग्रेस का जुड़ा होना देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए खतरा है. मैं जानना चाहता हूं कांग्रेस का जॉर्ज सोरोस के साथ क्या रिश्ता है? तमाम षडयंत्रों के बाद भी हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी के आरोपों को गलत और निराधार बताया. कांग्रेस ने अडाणी समूह पर चर्चा कराने की मांग की, जिसे लेकर भी हंगामा हुआ. राज्यसभा में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सभापति जगदीप धनखड़ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे. बैठक के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया और कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
बजट : नई टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स
रांची डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. अबकी बार के बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स की व्यवस्था में बड़े बदलाव…
Read more