लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : न्यू ईयर पर शराब की बिक्री की खूब होती है। राज्य में 45 करोड़ की शराब बिक्री पिछले साल हुई थी। वहीं सात करोड़ की शराब बिक्री पिछले साल रांची में हुई थी। पिछले साल की शराब बिक्री का रिकार्ड 2025 में टूट सकता है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस साल राज्य में 50 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हो सकती है। सिर्फ रांची में यह आंकड़ा 9 करोड़ से ऊपर जा सकती है।
बता दें कि नए साल में शराब की बिक्री को लेकर आवश्यक तैयारियां हो चुकी है। पॉपुलर ब्राण्डों को शराब दुकानों में रखने को कहा गया है। शराब के बिक्री की संबंध में यह भी कहा गया है कि शराब एमआरपी मूल्यों पर ही बेचे जाएँ। इस संबंध में जिलों को भी निर्देशित किया है। एमआरपी से ज्यादा मूल्य वसूलने पर शराब की बिक्री करने वालों पर कड़ी कारवाई भी की जाएगी। राज्य में नकली शराब बिक्री रोकने पर राज्य में छापेमारी भी की जा रही है। पिछले साल 31 दिसंबर को रांची में 4.53 करोड़ की शराब बिक्री हुई थी। इससे पहले इतनी बिक्री एक दिन में नहीं हुई थी। वहीं एक जनवरी को करीब तीन करोड़ रुपए से अधिक की शराब की बिक्री हुई थी।
31 दिसंबर को जानें कितनी करोड़ की बिक्री हुई थी शराब
पिछले साल 31 दिसंबर को राज्य में 24 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई थी, वहीं एक जनवरी 2024 को 21 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई थी। 31 दिसंबर ऑर एक जनवरी को मिलाकर कुल 45 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई थी।
पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 62 करोड़ रुपए से अधिक हुई है शराब बिक्री
वर्तमान वित्तीय वर्ष में नवंबर तक पिछले वर्ष की तुलना में 62 करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री हुई है। पिछले साल 66 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई थी। 80 करोड़ रुपए की शराब बिक्री की उम्मीद है दिसंबर माह में, वहीं अब तक इस माह में करीब 60 करोड़ रुपए की शराब बेची की गई है। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में 71 करोड़ रुपए की शराब बेची गई थी।