![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/11/hazaribagh-bus-accident.jpg)
रांची डेस्क – आज सुबह हजारीबाग के बरकठठा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां वैशाली जा रही बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और चार पांच लोगों के दबे होने की सूचना मिल रही है। घायलों की संख्या 20 बताया जा रहा है। घायलों को बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जा रहा है। चार से पांच लोगों को स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि बस कोलकाता से वैशाली जा रही थी इसी क्रम में बस दुर्घटना हुई। घटना स्थल पर बरही एसडीपीओ ऑर गोरहर थाना प्रभारी बरकट्ठा थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं। बरही एसडीपीओ ने खबर को पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो चुकी है सिक्स लाइन के रोड में निर्माण के कार्य के कारण ऐसी दुर्घटना हो रही है। जगह –जगह पर गड्डा ऑर डिवाइडर छोड़ने को लेकर लोगों में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि डिवाइडर ऑर गड्डे के कारण वाहन अनियंत्रित हो जा रहे ऑर दुर्घटना हो रही है।