
बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत छ्बीलापुर थाना में डबल मर्डर का अंजाम दिया गया, डोगी गांव में रविवार ऑर सोमवार की मध्यरात्री अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मरने वालों की पहचान विजय प्रसाद ऑर उनकी पत्नी के रूप में की गई है। बिहार के नालंदा से एक खौफनाक वारदात सामने आया है जिसमें एक दंपति को बेरहमी से मौत का घाट उतार दिया गया है। मृतक की लाशों को घर के अंदर ही जला दिया गया। इस घटना की खबर इलाके में सनसनी की तरफ फैल गई, जिससे खौफ का माहौल बन गया। पुलिस इस मामले को छानबीन कर रही है। दोहरे हत्याकांड का मामला नालंदा जिले के छ्बीलापुर थाना अंतर्गत डोगी गाँव का है जिसमें एक दंपति को बुरी तरह से जला कर मार दिया गया। रविवार ऑर सोमवार की मध्य रात्रि में घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक विजय प्रसाद ऑर उनकी धर्मपत्नी के रूप में पहचान किया गया है। नालंदा पुलिस के पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने इस मामले के बारे में पीटीआई को बताया कि दंपति को पहले हत्या की गई उसके बाद आग से जला दिया गया। हालांकि अभी तक हत्याओं के मकसद के बारे में कुछ पता नहीं चला है, पुलिस छानबीन कर रही है।