![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/11/election.jpg)
झारखंड के 81 विधानसभा के चुनाव परिणाम कल आने हैं तमाम उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ी हुई है। आज रात उम्मीदवारों के लिए कयामत की रात है। कल 1211 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। कल सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। सभी जिलों के स्ट्रांग रूम में तैयारी पूरी कर ली गई है। रांची जिले के कुल 7 विधानसभा सीटों की मतगणना केंद्र पंडरा कृषि बाजार समिति में बनाए गए हैं। पंडरा स्ट्रॉंग रूम के तरफ जाने वाली वाहनों के ट्रौफिक रूट में बदलाव किया है। पिस्का मोड़ से तिलता चौक तक छोटे से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक होगी। स्ट्रॉंग रूम 3 स्तर सुरक्षा घेरे में है। 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरा से पैनी नजर रखी जा रही है।