
झारखंड विधानसभा के 81 सीटों के शुरुआती रुझानों में दोनों गठबंधन में फेर बदल चल रहा है। अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। एक दो घंटों में कुछ और तस्वीर साफ हो जाएगी। परंतु इंडिया गठबंधन को 48 सीट ऑर एनडीए गठबंधन को 31 सीट पर आगे है। 2 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं।