लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : झारखंड में नेता प्रतिपक्ष के लिए कवायद शुरू हो चुकी है। जैसा की हम सब जानते हैं कि 9 दिसंबर से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है। विधानसभा सत्र की शुरुआत के बाद नेता प्रतिपक्ष चुन लिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष की रेस में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व स्पीकर सीपी सिंह और नीरा यादव शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष के मामले पर बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल का गठन हो जाने दे, सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष चुन लिया जाएगा।
आदिवासी और गैर आदिवासी पर हो रहा है मंथन–
नेता प्रतिपक्ष के लिए आदिवासी ऑर गैर आदिवासी चेहरों को ध्यान में रखकर निर्णय हो रहा है। अगर ट्राइबल फेस को नेता बनाना होगा तो बाबूलाल या चंपाई सोरेन को बनाया जा सकता है, वही गैर आदिवासी चेहरों में रांची से सात बार के विधायक सीपी सिंह नाम आगे चल रहा है। नीरा यादव भी रेस में हैं क्योंकि कोडरमा से तीसरी बार जीत हासिल की है।
फरवरी माह तक नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा –
बीते दिनों भाजपा के दो दिनों की समीक्षा बैठक के बाद बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने कहा था कि फरवरी तक नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कर लिए जाएगा। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी किसी ऑर को देकर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है ,वहीं सीपी सिंह के पास संसदीय कार्यों का लंबा अनुभव है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आदिवासी चेहरा भी हैं।