
लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : कल 5 दिसंबर हेमंत सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है। कल दोपहर 12 बजे शपथ समारोह होगा। राज्यपाल संतोष गंगवार मंत्रियों को मंत्री पद ऑर गोपनीयता की शपथ दिलाएँगे। प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी को भी राज्यपाल शपथ दिलाएँगे। राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ समारोह कार्यक्रम होगा। इसके पहले 28 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14वीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शपथ लेने के बाद अटकलें यह लगाई जा रही थी कि कब हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इन अटकलों पर विराम लग चुका है। मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख सार्वजनिक हो चुकी है। लेकिन अभी यह क्लियर होना बाकी है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी पार्टी ऑर झामुमो कोटे से किन –किन चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
RJD कोटे से जानें, कौन होंगे हेमंत कैबिनेट में शामिल –
इन सब के बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि राष्ट्रीय जनता दल से गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। दरअसल संजय प्रसाद यादव बीजेपी के उम्मीदवार अमित मण्डल को चुनाव में हराया था। गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव लालू प्रसाद के करीबी माने जाते हैं।