लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : हिमाचल प्रदेश के शिमला में ताजा बर्फबारी हुई है. इस सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. इस दौरान रिज मैदान, माल रोड, जाखू की पहाड़ी और शिमला के कई स्थानों पर बर्फ के हल्के फाहे देखने को मिले. बर्फबारी होते देख रिज मैदान और माल रोड पर मौजूद पर्यटक झूमने लगे. हालांकि, हल्की बर्फ होने के कारण यह नजारा ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया. साथ ही प्रदेश के अन्य स्थानों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. बता दें कि रविवार को मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छाने लगे थे. इस दौरान बिजली भी गिरी. पहली बर्फबारी ने जिला सिरमौर के किसानों और बागवानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. चूड़धार चोटी पर बर्फबारी शुरू हुई, नौहराधार चाबधार और हरिपुरधार के क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिला. पिछले तीन महीनों से बारिश और बर्फबारी न होने से किसान परेशान थे लेकिन अब उन्हें राहत मिली है. हरिपुरधार के पास शिमला जिला के चंजाह, कफफ़ाह, बांदल और कुपवी क्षेत्र में भी हल्का हिमपात हुआ. पिछले तीन महीने से ना बारिश हो रही थी, ना ही बर्फबारी. लेकिन इस सीजन की बर्फबारी ने सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दिया है. हालांकि अभी समूचे जिले में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जरूर है कि अब मौसम जम कर मेहरबान होगा. यहां सुबह की शुरुआत धूप के साथ हो रही है. जिसके बाद तेज हवाएं चलने लग रही है. साथ ही बदल भी छाए हुए है. आपको बता दें, बर्फबारी के बाद चूड़धार में न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि दिन का अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नौहराधार, हरिपुरधार में दिन का अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके बाद कुकुमसेरी में शून्य से 6.9 डिग्री नीचे, कल्पा में शून्य से 3.3 डिग्री नीचे, रिकांग पियो में शून्य से एक डिग्री नीचे और नारकंडा में शून्य से 0.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. सेओबाग में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस, बजौरा में 0.1 डिग्री, मनाली में 0.2 डिग्री, कुफरी में 0.4 डिग्री, सोलन में 0.5 डिग्री, ऊना में एक डिग्री और शिमला में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में पूरे क्षेत्र में भारी बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान जताया गया है, जिससे क्षेत्र के किसानों और बागवानों में खुशी की लहर दिख रही है. इससे पहले बारिश और बर्फबारी नहीं होने से बागवान काफी परेशान दिख रहे थे. फसल खराब हो रही थी, लेकिन अब वे खुश हैं
बजट : नई टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स
रांची डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. अबकी बार के बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स की व्यवस्था में बड़े बदलाव…
Read more