
लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : देशभर में मौसम ने करवट ली है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हुई. जिसके बाद ठंड बढ़ गई है. इतना ही नहीं दिल्ली मौसम केंद्र ने आज रात तापमान में भी 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का पूर्वानुमान जारी किया है. दिल्ली के मौसम की बात करें, तो आज सुबह हल्की धूप थी. बादलों की आवाजाही लगातार चल रही थी. ठंडी हवाएं भी 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं. देर शाम करीब 6 से 7 के बीच झमाझम बारिश होने की वजह से दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों गिर गए. दिल्ली का अधिकतम तापमान आज ठंडी हवाओं की वजह से 23 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जाएगा.दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि, दिल्ली में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने के लिए मिला है. देर शाम बारिश होने की वजह से कल से ठंड बढ़ सकती है.सुबह कोहरा रहेगा और 14 दिसंबर तक लगातार बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. उनके मुताबिक 9 दिसंबर को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने के लिए मिलेगी. इसके अलावा अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी इस सप्ताह गिरावट देखने के लिए मिलेगी. जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इस वजह से बारिश हुई है. कल सुबह घना कोहरा देखने के लिए मिलेगा. खास तौर पर दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी और ठंड बढ़ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर आज के लिए जारी किया गया था. 9 दिसंबर को ठंड रहेगी और आगे भी ठंड बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि, दिल्ली में तेज हवाएं चलती रहेंगी और घना कोहरा रहेगा. वहीं दिल्ली में आज सुबह एक्यूआई का औसत स्तर 272 दर्ज किया गया है. जो खराब श्रेणी में आता है. हालांकि आनंद विहार में एक्यूआई 352 और बवाना में 324 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में गिना जाता है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में उस वक्त गिरावट आई है. जब सुप्रीम कोर्ट ने इसी सप्ताह के शुरुआत में प्रदूषण संबंधित प्रतिबंधों में ढील की इजाजत दी थी. इसके बाद सीएक्यूएम ने स्टेज तीन और स्टेज चार को हटा दिया था. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर से दोनों फेज को हटा दिया गया था.हालांकि दिल्ली में 30 नवंबर से एक्यूआई 300 से नीचे दर्ज किया जा रहा है.