भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस, राजद ऑर झामुमो की गठबंधन सरकार हमला करते हुए कहा कि झारखंड में बंगलादेशी घुसपैठियों के सहारे आदिवासियों का जमीन छिना जा रहा है। बंगलादेशी घुसपैठ के जरिये लैंड जिहाद किया जा रहा है जिसमें आदिवासियों के ज़मीनों पर कब्जा किया जा रहा है ऑर उनका साथ हेमंत सरकार दे रही है। ये घुसपैठियाँ मदरसों में अपना ठिकाना बनाते हैं और इनका नकली आधार कार्ड भी बनाया जाता है, इसके बाद हेमंत सरकार इन्हें जमीन उपलब्ध कराती है। ऑर इस खेल में जेएमएम के साथ कांग्रेस ऑर राजद भी शामिल होता है। जेपी नड्डा गोमिया में रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या बेल पर हैं साथ ही राज्य की जनता को आश्वासन भी दिया कि भाजपा इन घुसपैठियों को राज्य से बाहर भगा देगी ताकि आदिवासियों का अपना हक बरकरार रहे।
पांच प्रोजेक्ट बदलेगी रांची की तस्वीर, नए साल पर प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात, 2 एलिवेटेड कॉरिडोर, रवींद्र भवन, लाइब्रेरी, सीवरेज की सौगात
लाइव बिहारनई दिल्ली / डेस्क : नए साल में रांची को पांच बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर की सौगात मिलने जा रही है. इससे शहर की दिशा और दशा बदलने वाली है. नए…
Read more