
बोकारो में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा
जेपी नड्डा का कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला
राहुल आजकल OBC पर चर्चा कर रहे हैं- जेपी नड्डा
‘राहुल की दादी ने मंडल आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई क्यों नहीं की ?’
झारखंड: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बोकारो में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि, राहुल आजकल OBC पर चर्चा कर रहे हैं. वह संविधान की पुस्तक लेकर घूम रहे हैं और दावा करते हैं कि उन्हें OBC की चिंता है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि, उनकी दादी ने मंडल आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई क्यों नहीं की? मंडल आयोग हमारी सरकार में ही लागू हुआ और फिर OBC को आरक्षण मिला. नड्डा ने आगे कहा कि, राजीव गांधी फाउंडेशन में कितने OBC हैं, सोनिया गांधी की UPA सरकार के दौरान राष्ट्रीय सलाहकार समिति में कितने OBC थे? कांग्रेस कार्यसमिति में कितने OBC हैं? आज नरेंद्र मोदी सरकार में 27 OBC मंत्री हैं.