लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : झारखंड कर्मचारी आयोग (JSSC) ने बीते बुधवार को सामान्य स्नातक योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) का परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें कुल 2025 पदों पर नियुक्ति होनी है। आयोग ने 2231 कैंडिडेट को प्रमाणपत्र जांच के लिए बुलाया है।
प्रमाणपत्र जांच की प्रक्रिया 16 से 20 दिसंबर तक हो जाएगी –
आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि प्रमाणपत्र की जांच 16 से 20 दिसंबर तक आयोग नामकुम स्थित कार्यालय में की जाएगी। यह जांच दो सिटिंग में होगी। सुबह 10.30 बजे से लेकर 1.30 तक और फिर 2.30 से 5.30 बजे तक जांच होगी। आयोग ने प्रत्येक दिन के लिए क्रमांक के हिसाब से तिथि निर्धारण की है। आयोग के वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं।
नियमित आधिकारिक वेबसाइट देखने का अनुरोध –
आयोग के तरफ से यह साफ किया गया है कि प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया जाना अंतिम चयन नहीं है। यदि आयोग को लगेगा कि उन्हें और अभ्यर्थी को बुलाना चाहिए तो रिक्तियों के अनुसार और अभ्यर्थी को बुला सकती है। अतः कैंडिडेट को नियमित रूप से वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए।
अतः अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर देख सकते हैं