झारखंड विधानसभा के 81 सीटों के शुरुआती रुझानों में दोनों गठबंधन में फेरबदल चल रहा है। अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। एक दो घंटों में कुछ और तस्वीर साफ हो जाएगी। परंतु इंडिया गठबंधन को 50 सीट ऑर एनडीए गठबंधन को 29 सीट पर आगे है। 2 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं। रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही महुआ माजी ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता के बीच काम किया है ऑर बीजेपी सिर्फ बाहरी नेताओं को बुलाकर हिन्दू –मुसलमान करते रहे। कोविड में किसी को भूख से नहीं मरने दिया हेमंत सरकार ने, हेमंत सरकार गरीबों आदिवासियों के लिए काम करती है। इसलिए इंडिया गठबंधन को बहुमत मिला है।
पांच प्रोजेक्ट बदलेगी रांची की तस्वीर, नए साल पर प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात, 2 एलिवेटेड कॉरिडोर, रवींद्र भवन, लाइब्रेरी, सीवरेज की सौगात
लाइव बिहारनई दिल्ली / डेस्क : नए साल में रांची को पांच बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर की सौगात मिलने जा रही है. इससे शहर की दिशा और दशा बदलने वाली है. नए…
Read more