![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/12/MEDICAL-College.jpg)
लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : रांची के रिनपास में 500 बेड का नया मेडिकल कॉलेज खुलने जा रही है। रिनपास के पास चिन्हित भूमि पर 1074 करोड़ की लागत वाली नए मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस प्रोजेक्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। फिलहाल झारखंड में छह सरकारी मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं। साथ ही तीन मेडिकल अस्पताल निर्माणाधीन है।
नए कॉलेज निर्माण से रिम्स में भीड़ कम होगी –
बजट सत्र में बोकारो और रांची में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी। रांची में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण से रांची स्थित रिम्स पर बढ़ता दबाव कम होगा। नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण एनएमएसी के दिशा –निर्देश के तहत होना है। जिस प्रकार रिम्स में मरीजों की भीड़ ज्यादा होती है, लोग परेशान हो जाते हैं ऑर उन्हें चिकित्सीय सलाह व इमरजेंसी सेवा मिलने में काफी मुश्किल होता है। इसलिए नए मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता महसूस होती है।
नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण –
नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हॉस्पिटल ब्लॉक के लिए 343 करोड़ की लागत से किया जाएगा। ओपीडी व डायग्नोस्टिक के लिए 105 करोड़, एकेडमिक ब्लॉक के लिए 63 करोड़, 18 करोड़ की लागत से औडोटोरियम का निर्माण किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने की थी घोषणा –
बजट सत्र में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी। वित्त मंत्री ने बोकारो ऑर रांची में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।
प्रशासनिक स्वीकृति मिली –
नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। बता दें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने नए मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति रिनपास की चिन्हित भूमि पर प्रदान कर दी है।