लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत के दौरे पर है. पानीपत पहुंचने के बाद पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, निर्मला सीतारमण और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी बीमा सखी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसके बाद पीएम मोदी ने LIC ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के कैंपस निर्माण का शिलान्यास किया. इस परियोजना पर करीब 422 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि अनुसंधान केंद्रों सहित इसकी कुल लागत लगभग 700 करोड़ रुपये होगी. शिलान्यास समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में भी एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कैंपस के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया और किसानों के लिए विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वैज्ञानिकों ने सब्जियों के उत्पादन और नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी. कार्यक्रम में उद्यान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा, बागवानी विभाग के महानिदेशक अर्जुन सिंह सैनी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने विश्वविद्यालय की संभावनाओं और इसके किसानों के लिए लाभदायक योगदान पर प्रकाश डाला. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि, हरियाणा त्याग, धैर्य, शौर्य और सेवा का संदेश देने वाली धरती है. साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने इसी ऐतिहासिक भूमि से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी. प्रधानमंत्री मोदी आज इसी कड़ी में यह दूसरी सौगात देश की बहनों को बीमा सखी योजना के रूप में इसी पवित्र भूमि से दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि, हरियाणा में अब लिंगानुपात की दर 871 से सुधरकर 916 हो गई है. यह आपकी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की ओर ही संभव हो पाया है. आपने महिलाओं की विधान परिषद में भागीदारी बढ़ाने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है. आपने हरियाणा में 5 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य दिया है, जिसको हरियाणा बखूबी आगे बढ़ा रहा है. अब तक एक लाख से अधिक लखपति दीदी बना दी हैं. हरियाणा में 5 हजार ड्रोन दीदी बनाईं जा चुकी हैं. बेटियों को शिक्षित करने के लिए हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खोले गए हैं. संबोधन के आखिरी में सीएम नायब सैनी ने पीएम मोदी का आभार जताया और कहा कि, यह योजना और महिलाओं के कल्याण और उत्थान की अन्य सभी योजनाएं आपकी सोच का परिणाम हैं.
बजट : नई टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स
रांची डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. अबकी बार के बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स की व्यवस्था में बड़े बदलाव…
Read more