लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ. आपको बता दें कि, संसद के शीतकालीन सत्र का आज 18वां दिन है. इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में अंबेडकर के अपमान को लेकर हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने सदन में जय भीम के नारे लगाए. कांग्रेस और अन्य विपक्ष के सांसदों का आरोप है कि, गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है. एक दिन पहले यानी कि मंगलवार को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह संविधान पर चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि, अगर कांग्रेस जितनी बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, उतनी बार भगवान का नाम लेते तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिलती. गृह मंत्री के बयान के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने संसद के गेट पर प्रदर्शन किया. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी इसमें शामिल हुए. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अुर्जन राम मेघवाल ने लोकसभा में कहा कि, कांग्रेस का अपमान करने का इतिहास रहा है, आज ये ढ़ोंग कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, जब अमित शाह अंबेडकर के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्होंने कहा ‘आप लोग 100 बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, अगर आपने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता, तो आप 7 बार स्वर्ग गए होते’. इसका मतलब है कि, बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना अपराध है और उनका इरादा बाबा साहेब अंबेडकर की ओर से बनाए गए संविधान का विरोध करना था. मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं. जिसपर पलटवार करते हुए, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज राज्यसभा में कहा कि, कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में बाबा साहेब के प्रति हमारे श्रद्धा भाव को स्पष्ट रूप से दर्शाया. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर जी का अपमान किया. कांग्रेस पार्टी ने इतने सालों तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब का अपमान किया और 1952 में एक साजिश के तहत उन्हें चुनाव में हराया. मैं बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति हूं. जब रिजिजू विपक्ष को घेर रहे थे, तब सदन में जोरदार हंगामा हो रहा था. जिसकी वजह से राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कल लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश हुआ, तो वहीं राज्यसभा में संविधान पर चर्चा हुई और अमित शाह ने चर्चा का जवाब दिया. आज इसी को लेकर हंगामा हो रहा है. हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है.
बजट : नई टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स
रांची डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. अबकी बार के बजट में केंद्र सरकार ने टैक्स की व्यवस्था में बड़े बदलाव…
Read more