लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है, लेकिन हर दिन की तरह आज भी लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ है. आज भी संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं. संसद परिसर में एक अनोखे विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसदों ने एनडीए सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इस प्रदर्शन में मौजूद हैं. वहीं, मंगलवार को कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल प्रदर्शन के समय अपने साथ एक काला बैग लेकर आए थे, जिसमें लिखा था मोदी-अडाणी भाई-भाई. आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, हम अडाणी मुद्दे पर चर्चा नहीं छोड़ेंगे. राहुल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी मुलाकात की और कार्यवाही से अपमानजनक बातें हटाने की मांग की. दूसरी ओर,राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर माहौल गर्म है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा हुआ. जिसके बाद राज्यसभा पहले 12 बजे तक और फिर 12 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि, जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी का क्या संबंध है, ये सामने आना चाहिए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि, दो दिन से हमारे लोग इस बात को उठा रहे हैं कि जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी का क्या संबंध है. देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा का सवाल है. यह देश की संप्रभुता पर भी प्रश्नचिह्न है. हम सोरोस पर इसलिए बात करना चाहते हैं, क्योंकि हम आम आदमी के लिए प्रतिबद्ध हैं. चेयर पर आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास किया. यह मुद्दे को भटकाने के लिए कुत्सित प्रयास है. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, 72 साल बाद किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना. ऐसा सभापति मिलना मुश्किल है. विपक्ष ने सदन की गरिमा गिराई है. जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच रिश्ता क्या है, उन्हें ये बताना चाहिए. कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. इसी मामले पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हमला बोलते हुए कहा कि, विपक्ष मुझे बोलने नहीं दे रहा है. वे मेरी आवाज दबा रहे हैं. मैंने विपक्ष को इतना नीचे गिरते हुए कभी नहीं देखा. विपक्ष के गुलाब बांटे जाने पर उन्होंने कहा कि क्या यह नाटक नहीं है जो वे यहां कर रहे हैं? ये बचकाना तरीका है. राजीव गांधी और सोनिया गांधी भी विपक्ष के नेता रहे हैं, लेकिन क्या उन्हें कभी इस तरह के वीडियो बनाते देखा गया? ये बच्चे हैं.
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से कस्टडी परोल, चुनाव प्रचार में समय नहीं मिलने का आरोप
रांची डेस्क: दिल्ली दंगों के अभियुक्त ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से कस्टडी परोल मिली है. लेकिन, उनका दावा है कि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए…
Read more