![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/11/Ranchi-Main.jpg)
रांची यातायात ने 20 नवंबर को पंडरा स्ट्रॉंग रूम की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया है। पिस्का मोड़ व तिलता चौक की ओर से आने वाले सभी वाहनों को पंडरा की तरफ जाने के लिए शाम 5 बजे से लेकर रात दस बजे तक अनुमति नहीं होगी। वाहन पिस्का मोड़ से कटहल मोड़ होते हुए न्यू मार्केट, कांके रोड, रिंग रोड होते हुए अपने निर्धारित स्थान की ओर प्रस्थान करेंगे।
तिलता चौक रातू से पिस्का मोड़ आने वाले गाड़ी भी रिंग रोड के दायें व बाएं मुड़कर अपने स्थान को जा सकेंगे। शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक 20 नवंबर को आपातकालीन वाले वाहन भी रिंग रोड के दायें बाएँ मुड़कर हीं अपनी सेवाएं दे सकेंगी। इसके अलावा अन्य मार्गों को थोड़ी देर के लिए बंद या डायवर्ट किया जा सकता है।