लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : ‘एक देश- एक चुनाव’ मामले में बनी संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक 8 जनवरी को होगी। देश में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले दो विधेयकों पर विचार करने के लिए संसदीय समिति आठ जनवरी को पहली बैठक करेगी। सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार भाजपा सदस्य पीपी चौधरी की अध्यक्षता में बनी संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक में अधिकारी दोनों विधेयकों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। आठ जनवरी को होने वाली बैठक परिचयात्मक होगी, जिसमें विधेयकों को सभी सदस्यों के सामने रखा जाएगा।
ये चेहरे जेपीसी में शामिल हैं –
पी पी चौधरी, डॉ सीएम रमेश, बांसुरी स्वराज , परषोतम भाई रूपाला, अनुराग सिंह ठाकुर, विष्णु दयाल राम, भतृहरि महताब, डॉ संबित पात्रा , अनिल बालूनी, विष्णुदत शर्मा, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, धर्मेन्द्र यादव, कल्याण बनर्जी, टी एम सेल्वगणपति, जी एम हरीश बालयोगी , सुप्रिया सुले , डॉ श्रीकांत चन्दन चौहान, बालशोवरी वल्लभनेनी, राज्य सभा के 10 सदस्य।
इस विधेयक को लेकर विपक्ष की है नाराजगी –
17 दिसंबर 2024 को लोकसभा में संविधान (129) विधेयक, 2024 यानी ‘ एक देश, एक चुनाव’ पेश किया जिसके पक्ष में 263 सदस्यों ने किया वोट। वहीं विपक्ष में 198 सदस्यों ने किया मतदान। इस विधेयक के विरोध के कारण केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसे जेपीसी में भेजने की सिफ़ारिश लोकसभा पति से की थी। इसके बाद इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति में समीक्षा के लिए भेजा गया।
संसदीय समिति की पहली बैठक आठ जनवरी को है –
संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक आठ जनवरी को निर्धारित किया गया है। इस बैठक में अधिकारियों द्वारा इस विधेयकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। आठ तारीख को होने वाली बैठक में समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।