![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/12/keshav.jpg)
लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : यूपी सरकार में डिप्टी सीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबा साहब अंबेडकर को दलित विरोधी बताया गया है। जानें इस वीडियो की क्या है सच्चाई……
उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें केशव प्रसाद मौर्य कह रहे हैं कि भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर दलितों के, पिछड़ों, वंचितों के दुशमन हैं। परंतु इस वायरल बयान पर केशव प्रसाद का कहना है कि मेरे बयान को तोड़ –मरोड़ कर पेश किया गया है।
बता दें कि दो दिन पहले केशव प्रसाद मौर्या अमित शाह द्वारा दिये गए बयान बाबा साहब अंबेडकर को लेकर मची घमासान के बचाव में बोल रहे थे कि कांग्रेस पार्टी कभी भी बाबा साहब को सम्मान नहीं दिया। केशव प्रसाद के इस बयान को तोड़ –मरोड़ कर राष्ट्रीय जनता दल के फेसबूक पेज पर वीडियो सहित वायरल किया गया है।
हालांकि केशव प्रसाद मौर्य बोलना कुछ ऑर चाह रहे थे लेकिन अपनी बातों को सही ढंग से रख नहीं पाएँ। इसी का फायदा उठाकर विपक्षी पार्टी के नेता इनके इस बयान को वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने पर केशव प्रसाद मौर्य बचाव में फिर से अपनी सफाई पेश की है।
कांग्रेस ने बाबा साहेब के ‘सपनों’ को बेचा –केशव प्रसाद मौर्य का आरोप
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेताओं पर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिये गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ऑर उसका टूलकिट भाजपा नेताओं के बयान को तोड़ –मरोड़ पेश कर समाज बांटने का काम कर रहा है। उन्होने कांग्रेस पर बाबा साहेब की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया था। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगने वाले कांग्रेस को अपना गिरेबान झांकना चाहिए था।
https://www.facebook.com/share/v/1AyCszYrNj/?mibextid=xfxF2i