लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : प्रधानमंत्री मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आठवाँ संस्करण पेश करने जा रहे हैं। पीएम मोदी का यह कार्यक्रम छात्रों के साथ किए गए संवाद से जुड़ा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से निबटने की सीख देते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक बयान में बताया गया है कि ‘परीक्षा पे चर्चा ‘ 2025 कार्यक्रम जनवरी में होगा। इसके लिए 14 जनवरी तक पंजीकरण करने का समय है। पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस कार्यक्रम से छात्रों को मिलती है सहायता –
हम अक्सर देखते हैं कि किस तरह परीक्षा के समय आते ही छात्र बहुत ही तनाव में घिर जाते हैं । उन्हे परीक्षा में फेल होने का डर सताने लगता है । उन्हे अच्छे नंबर से पास करने की उम्मीद अवसाद में होने पर मजबूर कर देता है ,क्योंकि उन्हें अपने परिवार वाले के उम्मीद पर खरा उतरने का दबाव होता है । उन्हे इस कदर परीक्षा में पास होने का दबाव बनाया जाता है कि वे समझते हैं कि अगर मैं परीक्षा में अच्छे नंबर से पास नहीं होंगे ,तो मेरी जीवन बेकार हो जाएगी ऑर वह बच्चा दबाव को झेल नहीं पाता है ऑर परीक्षा में फेल होने पर वह आत्महत्या तक कर लेता है।
‘ परीक्षा पर चर्चा ‘ कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी छात्रों को तनाव को कम करने की सलाह देते हैं –
पीएम मोदी के अनुसार, समस्या तब होती है जब हम एक्जाम को ही जैसे जीवन के सपनों का अंत मान लेते हैं ,जीवन –मरण का प्रश्न बना देते हैं । एक्जाम जीवन को गढ़ने का एक अवसर है ,एक मौका है उसे उसी रूप में लेना चाहिए । हमें अपने आप को कसौटी पर कसने के मौके खोजते रहना चाहिए, ताकि हम ऑर अच्छा कर सकें । छात्रों के साथ इस संवाद कार्यक्रम प्रधान मंत्री मोदी का बहुत ही सार्थक पूर्ण प्रयास है, जिससे परीक्षा देने वाले छात्र के मन में अनावश्यक डर को दूर करने में मदद मिलती है ऑर भविष्य की तमाम कठिनाइयों से लड़ने में सहायक सिद्ध होती है।
जानें कब तक है पंजीयन करने की तारीख –
पीएम मोदी द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का पंजीयन शुरू हो चुकी है। यह पंजीयन 14 जनवरी तक होगी । इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 14 जनवरी तक अपना पंजीयन अवश्य करा लें।