![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/11/AAAAAA.png)
झारखंड के 81 विधानसभा चुनाव के नतीजों का रुझान सामने आया है जिसमें एनडीए ऑर इंडिया गठबंधन में काटें की टक्कर चल रही है। 40 सीटों पर एनडीए आगे है तो वहीं 37 सीटों इंडिया गठबंधन आगे चल रही है। वहीं अन्य एक सीट पर आगे हैं। हालांकि यह अभी शुरुआती रुझान सामने आया है ,अभी कई दौर के गिनती होनी बाकी है, लेकिन 3 से चार बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी।
गांडेय से कल्पना सोरेन आगे चल रहीं है तो बरहेट से हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं। राजधनवार से बाबूलाल मरांडी आगे चल रहे हैं।