झारखंड में चुनाव घोषणा से लेकर अब तक 198.12 करोड़ रुपए के अवैध सामान ऑर कैश जब्त किया गया है, आचार संहिता लगने के बाद अवैध खनिज ऑर अवैध खनन में लगाई गई मशीनों को बरामद किया गया है ऐसी जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दे रहे हैं।
टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल ऑर दलों द्वारा टीवी विज्ञापन पर पाबंदी –
झारखंड के निर्वाचन अधिकारी के रवि ने बताया कि दूसरे चरण के लिए सोमवार शाम 5 बजे से मतदान तक साइलेंट पीरियड घोषित है। इस दौरान टीवी पर एक्जिट पोल, ऑर राजनीतिक दलों द्वारा टीवी चैनलों पर उम्मीदवारों से जुड़े विज्ञापन पर रोक है। उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों, कार्यकर्ताओं, पोलिंग एजेन्टों को चुनाव आयोग के इस साइलेंट पीरियड का पालन करना आवश्यक है।
राजनीतिक दलों के साथ सीईओ ने की मीटिंग –
रवि कुमार ने सोमवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की ऑर कहा कि 20 नवंबर की शाम 5 बजे से पहले सभी प्रत्याशी मतगणना केन्द्र के लिए काऊटिंग एजेंट का ब्योरा संबन्धित आरओ को दे दें। प्रत्याशी ऑर राजनीतिक दल काऊटिंग एजेंट को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करा दें। उन्होने ने यह भी कहा कि मतगणना केन्द्रों पर काऊटिंग एजेन्ट किसी भी प्रकार के डिवाइस जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ी आदि नहीं ले जा सकेंगे।
20 नवंबर के बाद काउंटिंग एजेंटों के नाम नहीं लिए जाएंगे-
चुनाव आयोग ने सभी प्रत्याशियों से 20 नवंबर तक काऊटिंग एजेंटों का नाम मांगे हैं, उसके बाद काऊटिंग एजेंट का नाम नहीं लिए जाएंगे।