कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ के नेमरा में शहीद सोबरन सोरेन की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। बता दें कि सोबरन सोरेन, हेमंत सोरेन के दादा थे।
कार्यक्रम के तैयारियां ज़ोरों पर है, स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। पुलिस प्रशासन के लोग बड़ी तत्परता से जुटे हैं।
आखिर कौन हैं सोबरन सोरेन –
सोबरन सोरेन हेमंत सोरेन के दादा थे ऑर शिबू सोरेन के पिता का नाम है। हेमंत सोरेन पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब अपने दादा के के नाम पर सोना सोबरन धोती -साड़ी योजना की शुरुआत की थी। इस योजना की शुरुआत करने के पीछे यह मंशा था कि गरीब, दलित ,आदिवासी परिवारों को पीडीएस के माध्यम से अनुदानित दर पर धोती -साड़ी , लुंगी मुहैया हो सके।
आदिवासी समुदाय के लोग मुख्य परिधान के रूप में धोती -साड़ी ऑर लुंगी उपयोग करते हैं। संताल समुदाय के महिलाएं साड़ी ऑर लुंगी इस्तेमाल करती हैं वहीं पुरुष धोती पहनते हैं।