लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : नए साल में रांची को पांच बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर की सौगात मिलने जा रही है. इससे शहर की दिशा और दशा बदलने वाली है. नए साल में पांच प्रोजेक्ट रांची की तस्वीर बदल देंगे. इन प्रोजेक्ट में 2 एलिवेटेड कॉरिडोर, रवींद्र भवन, लाइब्रेरी और सीवरेज प्रोजेक्ट शामिल है. सभी का निर्माण अपने अंतिम चरण में है. सिरमटोली-मेकॉन एलिवेटेड कॉरिडोर का करीब 91 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. जब यह पूरा हो जाएगा तब 30 मिनट का सफर 5 मिनट में पूरा हो सकेगा. 337 करोड़ की लागत से बन रहे 2.34 किमी लंबे फ्लाईओवर का काम फरवरी 2025 में पूरा होगा. मार्च से यह भी खुल जाएगा. रेलवे लाइन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज का दो सेग्मेंट का काम बचा हुआ है, जो जनवरी में पूरा हो जाएगा. इस एलिवेटेड कॉरिडोर के खुलने से पीक ऑवर में रोजाना करीब 50 हजार वाहन सवारों के 25 मिनट बचेंगे. 15 मुहल्लों के एक लाख लोगों को सीधा फायदा होगा. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण एनएचएआई की ओर से कराया जा रहा है. मार्च 2025 में 2.75 किमी लंबे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण पूरा होगा. अभी तक 82 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. किशोरी यादव चौक से नागाबाबा खटाल तक गर्डर के ऊपर सड़क की ढलाई का काम बाकी है. पिस्कामोड़ से आईटीआई बस स्टैंड रूट में 14 पिलर में से 9 पिलर के ऊपर सड़क की ढलाई बाकी है. करीब 300 करोड़ रुपए से बन रहे इस एलिवेटेड कॉरिडोर के पूरा होने से रोजाना 60 हजार वाहन सवारों के 30 मिनट बचेंगे. सबसे बड़ी राहत इस रोड के दोनों ओर बसे 50 मुहल्लों के 2 लाख से ज्यादा लोगों को होगी. कचहरी रोड में बन रहे रवींद्र भवन का करीब 91 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. 2017 में शुरू प्रोजेक्ट को अगले चार महीने में पूरा किया जाएगा. 293 करोड़ के इस भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 1,200 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 1500 क्षमता वाला कम्युनिटी हॉल, 24 एसी रूम, जिम, फूड कोर्ट, लाइब्रेरी, म्यूजिकल रूम की व्यवस्था होगी. यहां डोरमेट्री में मेला भी लगाया जा सकेगा. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से मोरहाबादी में राज्य की सबसे बड़ी लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है. पांच तल्ले की इस लाइब्रेरी बिल्डिंग का करीब 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. लाइब्रेरी की अत्याधुनिक बिल्डिंग में 5000 स्टूडेंट्स एक ही छत के नीचे बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे. इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी. जनरल रीडिंग रूम, पीरियोडिकल रीडिंग रूम, स्पेशल रीडिंग रूम भी होंगे. रांची के जोन वन के 9 वार्डों में सीवर लाइन बिछ रही है. इसका करीब 87 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. पिछले 10 सालों से यह प्रोजेक्ट चल रहा है. जिसका काम जून 2025 में पूरा होगा. इसके पूरा होने से 9 वार्डों के करीब 50 हजार घरों से सेप्टिक टैंक हट जाएगा, क्योंकि टॉयलेट का पाइप सीधे सीवर लाइन से जुड़ेगा. फिलहाल बूटी मोड़ क्षेत्र के 200 घरों को सीवर लाइन से जोड़ दिया गया है.
Jharkhand Weather Update: झारखंड में मौसम का परिवर्तन, बारिश से ठंड का दिखा असर, कई जिलों में अलर्ट जारी
लाइव बिहाररांची/डेस्क : झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। बीते 24 घंटो में कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम में बारिश के…
Read more