उत्तराखंड के देहरादून में हुए सड़क हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. जैसे- तेज रफ्तार के चलते इनोवा का एक्सीडेंट हुआ. छात्र ड्रिंक एंड ड्राइव कर रहे थे. बीएमडब्लू से रेस लगा रहे थे. इन सब दावों को लेकर अब एसएसपी ने बयान दिया है.
दरअसल, बीते सोमवार की रात (1-2 बजे) देहरादून के ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार ट्रक से टकरा गई थी. इस हादसे में इनोवा के परखच्चे उड़ गए थे और कार सवार 6 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिनमें 3 लड़कियां और 3 लड़के थे. वहीं, घायल सिद्धेश अग्रवाल (25) को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. जैसे- तेज रफ्तार के चलते इनोवा का एक्सीडेंट हुआ. छात्र ड्रिंक एंड ड्राइव कर रहे थे. बीएमडब्लू से रेस लगा रहे थे. इन सब दावों को लेकर अब देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बयान दिया है. उनका कहना है कि तमाम तरह की बातें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं, जिनमें सच्चाई का अभाव है.