लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : सीएम हेमंत सोरेन कल पुलिस के आला अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक की। सीएम इस बैठक में कानून –व्यवस्था की चर्चा की। यह बैठक कल 3.30 बजे दोपहर से शुरू हुई थी। इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन विधि व्यवस्था समेत बेहतर पुलिसिंग और अन्य विषयों को चर्चा में रखा। सीएम के साथ इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ होने बेहद जरूरी है। बता दें कि बीते मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य की विधिव्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण, अवैध माइनिंग पर रोक, मादक पदार्थ पर नकेल कसने एवं साइबर क्राइम पर रोक लगाने से संबंधित एक हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सीएम हेमंत सोरेन के समक्ष पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से राज्य की विधि व्यवस्था पर नियंत्रण की जानकारी ली।
आइये जानते हैं सीएम हेमंत सोरेन के साथ आला अधिकारियों की इस बैठक में बड़ी बातें क्या –क्या हुई ……
साइबर अपराध पर काबू करने के लिए बनाएं मजबूत सेटअप –
सीएम हेमंत सोरेन ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग में कहा कि साइबर अपराध रोकने के लिए मजबूत सेटअप तैयार करें।
अवैध माइनिंग से राज्य की छवि खराब हो रही है-
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में अवैध माइनिंग गतिविधियों पर हर हाल में रोक लगाना होगा। अवैध खनन से राज्य की छवि धूमिल हो रही है। नदियों से अवैध बालू उठाव पर हर हाल में रोक लगाएं।
अफीम की खेती के लिए पुलिस जिम्मेदार –
सीएम हेमंत सोरेन बैठक में कहा कि प्रशासन कि ओर से व्यापक प्रचार –प्रसार कर नशीले पदार्थ की खेती करने वालों की सजा की जानकारी दें। बैठक में हेमंत सोरेन ने कहा कि अफीम की खेती से प्रभावित क्षेत्रों से संबन्धित थाना प्रभारी, चौकीदार, वनकर्मी की ज़िम्मेदारी तय की जाने चाहिए। वैसे कर्मी जो अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं, उन पर कारवाई सुनिश्चित करें। सीएम हेमंत सोरेन के साथ इस बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह विभाग वंदना दादेल, डीजीप अनुराग गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।