रांची डेस्क: फैजाबाद यानी अयोध्या के समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद अचानक फूट-फूटकर रोने लगे। यहां तक कि उन्होंने सांसदी से इस्तीफा तक देने की चेतावनी दे दी। अवधेश प्रसाद अयोध्या में एक दलित युवती की हत्या के मामले में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वह इतने भावुक हो गए कि फूट-फूटकर रोने लगे।
दरअसल, अयोध्या में पिछले दिनों एक दलित युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने युवती के शव को नग्न हालत में फेंक दिया था और मौके से फरार हो गए थे। बदमाशों ने युवती के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया था और उसके हाथ-पैर को तोड़ दिया था। इस जघन्य हत्याकांड को लेकर अयोध्या में सियासत गरमा गई है।
अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मृतका के परिजनों से मुलाकात कर दोषिय़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। अवधेश प्रसाद इस घटना को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान फफक-फफक कर रोने लगे। उनके बगल में बैठे पूर्व सांसद पवन पांडेय सपा सांसद के आंसू पोंछते देखे गए। एक सांसद को रोता देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वह इस मुद्दे को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठाएंगे और अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि हम बेटियों की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं, इतिहास क्या कहेगा? यह देश की सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है। अवधेश प्रसाद मीडिया से बात कर रहे थे, इसी दौरान भावुक हो गए।
आपको बता दें कि राम नगरी अयोध्या में 30 जनवरी की रात से लापता दलित युवती के साथ दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या की घटना ने दिल्ली के निर्भया कांड को लोगों के जेहन में ताजा कर दिया है. युवती का 1 फरवरी को मिला था. युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे, उसकी आंखें तक निकाल ली गई थीं. दरिंदों ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दी थीं।