लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए संजीवनी योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत बुजुर्गों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी. इस योजना के शुरू होने पर दिल्ली के लाखों बुजुर्गों को लाभ होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी की सरकार बनने के बाद इसे लागू किया जाएगा. केजरीवाल ने साफ किया कि ये इलाज सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त होगा, चाहे वो किसी भी कैटेगरी में आते हों. इससे पहले केजरीवाल बुजुर्गों के लिए 2,500 रुपए पेंशन, ऑटोवालों के लिए 5 लाख तक का बीमा और महिलाओं के लिए 1000 रुपए महीने की घोषणा कर चुके हैं. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है. अगले दो महीने में चुनाव हो सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव जो फरवरी 2020 में हुए थे, इसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं. केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिलाओं को हर महीने ₹1000 रुपए देने का ऐलान किया. इसे महिला सम्मान योजना नाम दिया गया है. 18 साल की उम्र पूरी करने वाली हर महिला इस स्कीम के दायरे में आएगी. केजरीवाल ने यह भी कहा कि, चुनाव बाद महिलाओं को हर महीने मिलने वाली रकम को बढ़ाकर ₹2100 कर दिया जाएगा. केजरीवाल ने 10 दिसंबर को ऑटो चालकों के लिए 4 ऐलान किए थे. उन्होंने कहा था कि, ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए दिए जाएंगे. होली-दिवाली पर वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे. 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी कराया जाएगा. साथ ही ऑटो चालकों के बच्चों की कोचिंग का पैसा दिया जाएगा. केजरीवाल ने 21 नवंबर को बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया. स्कीम में 80 हजार नए बुजुर्गों को और जोड़ा गया है. पहले 4.50 लाख लोगों को इस स्कीम का फायदा मिलता था. अब 5 लाख से ज्यादा बुजुर्ग इस स्कीम के दायरे में आएंगे. 60 से 69 साल तक के बुजुर्गों को हर महीने 2000 रुपए दिए जाएंगे. वहीं 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना मिलेगा. स्कीम का ऐलान करते हुए दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, बुजुर्गों के आशीर्वाद से वह जेल से बाहर आए थे. यह स्कीम उनको शुक्रिया अदा करने के लिए है. आपको बता दें कि, दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर AAP ने पूरी तैयारी कर ली है.
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से कस्टडी परोल, चुनाव प्रचार में समय नहीं मिलने का आरोप
रांची डेस्क: दिल्ली दंगों के अभियुक्त ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से कस्टडी परोल मिली है. लेकिन, उनका दावा है कि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए…
Read more