लाइव बिहार
रांची/ डेस्क : रांची सिविल कोर्ट ने डायन –बिसाही के आरोप में 20 आरोपियों को बरी कर दिया है। दरअसल 3 महिलाओं को पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई थी। डायन बिसाही के आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया है। सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त आनंद प्रकाश की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। इस केस के 5 आरोपी जमानत पर थे और 5 आरोपी जेल में बंद थे। बता दें कि यह मामला अंधविश्वास की आड़ में सोनाहांतू थाना क्षेत्र के रनाडीह गाँव का है। 4 सितंबर 2022 को गाँव के एक छात्र राजकिशोर सिंह मुंडा को सांप ने काँट लिया था। उसके बाद परिवार के लोग ओझा के पास ले जाकर झाड़फूँक कराया, लेकिन दूसरे दिन उस छात्र की मौत हो गई।
इत्तेफाक की बात है कि छात्र राजकिशोर सिंह मुंडा के पड़ोस में एक युवक ललित मुंडा को सांप ने डंस लिया। जिसका झाड़फूँक के लिए उसी ओझा के पास ले जाया गया। वह युवक ठीक हो गया । युवक को ठीक होने पर ओझा ने एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर मारपीट कर दी है। ओझा के बहकावे में आकर मृतक राजकिशोर मुंडा के परिजन ने तीन महिला के घर पहुंचकर मारपीट कर दी। अगले दिन तीनों महिला गायब हो गई। महिला गायब होने की सूचना मिलने पर सोनाहातू थाना की पुलिस गांव पहुंची ऑर ग्रामीणों के निशानदेही पर सभी लापता शव को बरामद की। तीनों महिला को पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई थी।
डायन के नाम पर शोषण –
अगर आंकड़ों की बात की जाए तो औसतन प्रतिदिन के हिसाब से 2 से ज्यादा मामले डायन –बिसाही का होता है । जो बेहद चिंताजनक है । डायन के नाम पर हत्या में ज़्यादातर हत्या निजी स्वार्थ की वजह से की गई है। जिनमें पारिवारिक विवाद ऑर जमीन हड़पने की नियत प्रमुख है । एक ऑर वजह बहुत से मामलों में देखी जाती है । किसी के बीमार होने पर इलाज कराने तांत्रिक ऑर ओझा-गुणी के पास पहुंच जाते हैं ऑर उसके इशारे पर भी हत्या की घटना को अंजाम दिया जाता है। आमतौर पर गाँव में प्रचारित कर दिया जाता है कि डायन तंत्र –मंत्र से किसी की जान ले सकती है । इसके पास इतनी शक्ति है कि हरे –भरे पेड़ को सूखा सकती है , बच्चों को पल में गायब कर सकती है । गाँव में खुद को ओझा कहने वाले लोग गाँव की कमजोर, विधवा महिलाओं को डायन घोषित कर देते हैं ऑर ग्रामीणों को उकसा कर उनकी हत्या कर दी जाती है। उन्हें मैला खिलाना ,नंगा घुमाने जैसी जघन्य अपराध की जाती है। यूं कहें तो महिलाओं के शोषण का सबसे सरल तरीका अपनाया जाता है