प्रधानमंत्री मोदी देवघर एयरपोर्ट से आज जमुई पहुंचे, उनका स्वागत करने के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नगेंद्र नाथ त्रिपाठी एवं नवादा सांसद व दुमका जामताड़ा के कल्स्टर प्रभारी विवेक ठाकुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जमुई के इस गाँव में इनका तीसरा दौरा है। बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया। साथ इस अभियान के माध्यम से 18 विभागों के ओर से आदिवासी समाज के लोगों के विकास के लिए 8500 करोड़ की योजनाओं और बिरसा मुंडा के सम्मान में सिक्का और डाक टिकट का विमोचन किया।