![](https://livebihar.in/wp-content/uploads/2024/11/1_1jUZ16dx-JvhnYoMqNBUlg.png)
झारखंड में अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर ईडी ने कई स्थानों पर छापेमारी की, जहां नकली आधार कार्ड छापने की मशीनें बरामद की गईं. इन मशीनों से असली से ज्यादा असली दिखने वाले आधार कार्ड बनाते थे. इन कारकों की बदौलत, घुसपैठियों ने वोटर आईडी से पासपोर्ट तक बनवाकर पहचान पत्र हासिल किए.