रांची पहुंचे BJP के सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा हेमंत सोरेन को घेरते नजर आए. झारखंड में बांग्लादेशी शरणार्थियों के मुद्दे पर हिमंता बिस्वा ने कहा कि, विधानसभा चुनाव झारखंड की संस्कृति और अस्मिता को बचाने के लिए है. हिमंता बिस्वा ने आदिवासी आबादी को लेकर भी बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा है कि, 1951 में झारखंड के संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 44% थी. जो साल 2011 में घटकर 28% हो गई. झारखंड में आदिवासियों की जमीन घुसपैठिए लूट रहे है और घुसपैठियों को कौन संरक्षण दे रहा है. हिमंता ने सवाल पूछते हुए कहा कि, एक नंबर हेमंत और दो नंबर राहुल ? अब हिमंता बिस्वा ने एक बयान से सत्ताधारी गठबंधन के दोनों प्रमुख दलों पर निशाना साधा है.
अमेरिकी अदालत में गौतम अडानी पर रिश्वतख़ोरी का आरोप, जेपीसी जांच की मांग …….
रांची/डेस्क- कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा न्यूयार्क में एक जिला न्यायालय द्वारा अडानी समूह के गौतम अडानी पर कथित रिश्वतखोरी ऑर घोखाघड़ी से जुड़ने का आरोप लगाया गया है। इन…
Read more