सुपौल : सदर थाना के नए प्रभारी मनोज महतो को पूर्व में रहे जिला परिषद एवं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 से नवनिर्वाचित जिला परिषद परवेज नेयर ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया । इस बाबत परवेज नेयर ने कहा। आप जैसे नेक और ईमानदार थाना प्रभारी की जरूरत सुपौल शहर वासियों को था.
बड़ी सौभाग्य की बात है. हम सबको एक नेक इंसान थाना प्रभारी मिले हैं, जो लगातार छोटी-बड़ी घटनाओं को होने से रोक रहे हैं, थाना प्रभारी श्री महतो ने कहा की सबसे पहली प्राथमिकता समाज में सौहार्द तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है लोगों को उचित न्याय दिलाना उनका परम कर्तव्य होगा समाज के सभी लोगों को साथ आपसी सामंजस्य बनाकर शांति बनाए रखना है.
उन्होंने आगे बताया कि जो भी व्यक्ति गलत प्रकृति तथा अपराधिक किस्म के हैं. उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए लगातार कार्यवाही भी हो रही है.
पप्पू आलम सुपौल