
लाइव बिहार
रांची/डेस्क : रांची के नामकुम स्थित कुटियाती चौक के आर्मी मैदान में होने वाली Mainyan Samman Yojana कार्यक्रम जो 28 दिसंबर को निर्धारित किया गया था, उसे वर्तमान में स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम के स्थगित होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी के निधन के कारण Mainyan Samman Yojana का आज का कार्यक्रम टाल दिया गया है।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मैंने जो वादा अपने राज्यों की महान जनता से किया था-उसे पूरा कर रहा हूँ। हर Mainyan के खाते में हर माह -2500 रुपए, साल के पूरे -30000 रुपए। हमेशा दरअसल भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर भारत सरकार ने सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है। इस नियम के तहत 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक किसी भी राजकीय समारोह का आयोजन नहीं कर सकते हैं। इसी कारण से Mainyan SammanYojana कार्यक्रम अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। लेकिन योजना की राशि अकाउंट में हस्तांतरित किया रहा है।