
भारत मंडपम में वैश्विक सहकारी सम्मेलन का आयोजन
वैश्विक सहकारी सम्मेलन का पीएम ने किया उद्घाटन
‘भारत में सहकारिता आंदोलन का विस्तार कर रहे हैं’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में वैश्विक सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज जब मैं आप सबका स्वागत कर रहा हूं, तो मैं ये अकेला नहीं कर रहा हूं, मैं ये नहीं कर सकता. मैं आप सबका स्वागत सभी किसानों, मछुआरों, स्वयं सहायता समूहों की 10 करोड़ महिलाओं, 8 लाख से अधिक सहकारी संस्थाओं की तरफ से करता हूं. पीएम ने आगे कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय सहकारी संगठन का वैश्विक सम्मेलन पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है. भारत में हम सहकारिता आंदोलन का विस्तार कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि, इस सम्मेलन के माध्यम से हमें भारत की भावी सहकारी यात्रा के बारे में जानकारी मिलेगी. साथ ही, भारत के अनुभवों के माध्यम से वैश्विक सहकारी आंदोलन को 21वीं सदी के उपकरण और नई भावना मिलेगी.