
आज पूरी दुनिया रिश्तों को लेकर प्रैक्टिकल ऑर मैच्योर हो रही तो कपल ऑर रिलेशनशिप का ट्रेंड बदल रहा है । आमतौर पर जब दो लोग बिना शादी के रिलेशनशिप में रहते हैं तो हम उन्हें लिव –इन रिलेशनशिप कहते हैं परंतु जब दो लोगों के बीच कुछ समय के बाद सामान्य जीवन में कोई तीसरा उनकी लाइफ में एंट्री लेता है ऑर यह तीसरे की एंट्री दोनों की सहमति से होता है जिसे थ्रपल रिलेशनशिप कहा जाता है । सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया में इस नए तरह के रिश्तों को लेकर काफी चर्चा है। इस रिश्ते को लेकर तीनों को कोई आपत्ति नहीं होती है बल्कि तीनों रोमांटिक रिलेशन में रहते हैं । एक छत के नीचे पति –पत्नी के तरह जीवन व्यतीत करते हैं ।
साइकोलॉजिस्ट के अनुसार अगर इन रिश्तों को बिना चोरी छिपे न करके खुलकर अपना रिश्ता जीते हैं तो उसे थ्रपल रिलेशनशिप कहते हैं । आज यह रिश्ता पूरी दुनिया में प्रचलित हो रहे हैं जिसमें पति –पत्नी के साथ ‘वो ‘ को भी स्वीकार्यता मिलती है चाहे ‘वो ‘महिला हो या पुरुष ।
भारतीय समाज में स्वीकार्यता –
भारत में इस ट्रिपल रिश्ते का चलन बिल्कुल भी नया नहीं है एक ट्रिपल रिश्ता सामान्य संबंधो के तरह ही होते हैं जिसमें कोई अलग से नियम नहीं होते है सिर्फ पहले दो व्यक्तियों के रजामंदी से रिश्ते में शामिल हो जाते हैं । जब तीन लोग साथ में रहते हैं तो बाकी चीजें हिसाब से तय हो जाती हैं । हमारा समाज चाहे न माने परंतु आज के समय में लव –रिलेशनशिप की परिभाषा बदल रही है ऐसे में ट्रिपल रिश्तों को मानने वाले इसे प्यार में सब कुछ जायज कहते हैं । हालांकि भारत में ट्रिपल रिश्ते की व्यवस्था काफी पुरानी है जिसे हाल में फिर से महत्व मिल रहा है । पहले शादी के बाद बच्चा न होने के कारण मर्द दूसरी शादी कर लेते थे वो भी बिना तलाक लिए हुए ,वह भी तो एक प्रकार का ट्रिपल संबंध ही था ।
अकेलापन दूर करने में सहायक –
मनोविज्ञान के जानकार बताते हैं कि जब किन्हीं दो लोगों के बीच मनमुटाव होता है तो तीसरा हमेशा स्थिति को संभाल लेता है ऑर मतभेद समाप्त हो जाते हैं जिससे अकेलापन दूर हो जाता है । जो लोग इकलौते पार्टनर से खुश रहने के लिए रोज कई मुश्किलों का सामना करते हैं उनके लिए यह बात नई के साथ साथ रोमांच पैदा करता है ।
धोखा से बचने में मदद –
आमतौर पर शादी करने के बाद पार्टनर किसी दूसरे के साथ अतिरिक्त शारीरिक संबंध बना लेते हैं जिससे पता चलने पर काफी तकलीफ होती है ऑर अधिकांशत मामलों में रिश्ते तक टूट जाती है ऐसे में जब ट्रिपल संबंध तीन लोगों के बीच बना एक रोमांटिक रिश्ता है जिसमें शारीरिक ऑर भावनात्मक रूप से तीनों सामान्य प्रेम संबंध से रहते हैं ।
ईर्ष्या भी होती है –
रिश्तों के जानकार कहते हैं कि थ्रपल रिश्तों में किसी भी जेंडर ऑर सेक्सुयल ओरिएंटेशन के लोग शामिल होते हैं । कई जगहों पर तो दो पुरुषों एक महिला से शादी करने की लीगल अनुमति नहीं होती है इसलिए आमतौर पर दो महिलाएं ऑर एक पुरुष ही होते हैं । ऐसे में ट्रिपल रिश्तों में ईर्ष्या की भावना बढ़ने की संभवना होती है ऐसा दो पार्टनरों के नजदीकयों के कारण होती है जिससे तीसरा व्यक्ति अलग महसूस करने लगता है । अगर पति –पत्नी बाद में किसी तीसरे व्यक्ति को जोड़ ले तो यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा ।
चर्चा में –
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ,अमेरिका के कोलोराडो निवासी अलाना ,केविन ऑर मेगन नाम के तीन लोगों ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट की । उन्होने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की ऑर अपनी खुशी जाहिर की । उनके परिवार वाले इस रिश्ते से खुश हैं ।
जानकार के अनुसार –
पहले जो काम चोरी छिपे होते थे अब खुलेआम हो रहे हैं ऑर लोगों को यह रोमांचकारी ऑर दिलचस्प लग रही है । ट्रिपल संबंध यूरोप के तमाम देशों में तो हो रही है परंतु भारतीय समाज में इसे कितनी स्वीकार्यता मिलेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।