
लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : बॉलीवुड जगत के शोमैन राज कपूर का आज 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. उनका पूरा कपूर परिवार इस खास मौके को स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक राज कपूर फिल्म फेस्टिवल रखा गया है, जिसमें उनकी क्लासिक और कल्ट फिल्मों को रीस्टोर करके दिखाया जाएगा. यह इवेंट 13 दिसंबर को अंधेरी के पीवीआर इनफिनिटी मॉल में शुरू हुआ. जिसमें कपूर खानदान के सभी सदस्य समेत कई फिल्म स्टार्स नजर आए. आलिया और करीना से लेकर रणबीर कपूर, शशि कपूर के बेटे से लेकर शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी तक पहुंचीं. रणधीर कपूर और बबीता लंबे समय बाद किसी इवेंट में साथ नजर आए. करिश्मा कपूर दादा राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल के इवेंट में मां बबीता के साथ नजर आईं. वह हर जगह उनका हाथ थामे चलती रहीं. राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल इवेंट में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी पहुंचीं. श्वेता बच्चन बेटे अगस्त्य नंदा के साथ राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के इवेंट में पहुंचीं. श्वेता ने राज कपूर के पोते निखिल नंदा से शादी की थी. इस नाते वह राज कपूर की पोती बहू हैं. वहीं अभिनेत्री रेखा ने जैसे ही एंट्री की तो सबकी नजरें उन पर ठहर गईं. वह राज कपूर के पोस्टर को निहारती रहीं. रेखा ने जैसे ही आलिया को देखा तो उनका हाथ थाम लिया और हर जगह साथ दिखीं. उन्होंने साथ में कैमरों को पोज भी दिया. 70 साल की रेखा 39 साल छोटी कपूर खानदान की बहू आलिया को कड़ी टक्कर दे रही थीं. दादा राज कपूर के इवेंट में करीना कपूर हर जगह सैफ का हाथ थामे ही घूमती और पोज देती नजर आईं. राज कपूर के फिल्म फेस्टिवल इवेंट में आदित्य रॉय कपूर और विजय वर्मा इस अंदाज में पहुंचे. कार्तिक आर्यन भी पहुंचे, पर वह कैमरों को पोज देते हुए खोए-खोए से दिखे. हालांकि, वह काफी डैशिंग लग रहे थे. राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर आयोजित फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन शर्वरी वाघ इस अंदाज में पहुंचीं. विक्की कौशल राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे, पर वह अकेले ही थे. पत्नी कटरीना कैफ साथ नजर नहीं आईं. रितेश देशमुख इवेंट में जिनिलिया के साथ पहुंचे और कपल ने लाइमलाइट बटोर ली. हुमा कुरैशी भी राज कपूर के इवेंट में नजर आईं. वह साड़ी में पहुंची थीं. आपको बता दें कि, राज कपूर को सिनेमा से अपार लोकप्रियता मिली. हालांकि तब सिनेमा में काम करना अच्छा नहीं माना जाता था, लेकिन नीली आंखों वाले राज कपूर ने अपनी विलक्षण प्रतिभा से, समस्त नीले आकाश को ऐसा जगमग किया कि फिल्मों में काम करने वाले कलाकार सितारे कहलाने लगे. आने वाली पीढ़ियां ही नहीं, पिछली पीढ़ियां भी उसी राज कपूर के नाम से रोशन हो गईं.