रिपोर्ट : विनोद विरोधी
बाराचट्टी (गया )।जदयू के महिला सेल के जिलाध्यक्ष पूनम कुशवाहा के पुत्र अमित कुमार की बिहार शरीफ में हुए सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत से समूचा इलाका मर्माहत है ।वह बीते 14 जनवरी 2021 को नालंदा स्थित बीटेक की पढ़ाई के लिए नामांकन कराया था तथा वह वहां शिफ्ट करने की तैयारी में था ।इसी क्रम में सोमवार को मकान मालिक के बेटे के साथ चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर पुल के निकट एक हाइवा ट्रक द्वारा धक्का मार देने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है ।दुर्घटना में मौत की खबर के पश्चात बाराचट्टी समेत पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।आज सुबह उसका शव पैतृक गांव सरवॉ बाजार लाया गया है तथा गुलसकरी नदी में अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से समूचा इलाका मर्माहत है ।हर कोई की जुबान पर दर्द भरे शब्द निकल रहे हैं ।इधर जदयू नेत्री पूनम कुशवाहा एवं उनके पति मुनेश्वर प्रसाद समेत अन्य परिजनों का हाल बेहाल है । अंतिम संस्कार में शामिल जनप्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों समेत अन्य लोगों में जदयू के गोपाल प्रसाद पूर्व मुखिया, राजू रजक, रामबरन प्रसाद, डॉ सुरेंद्र प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा, अखिलेश मेहता ने बताया कि इस दुख की घड़ी में संगठन के लोग जदयू नेत्री के साथ हैं और हर संभव सहायता के लिए तत्पर हैं। वहीं उच्च विद्यालय डँगरा के भोला प्रसाद, शिक्षक सुनील कुमार दास ने भी गहरा दुख प्रकट किया है और कहा है कि इस दुख की बेला में मृतक के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करते हैं।