अरविंद अकेला, मुज्जफरपुर
मुज़फ़्फ़रपुर : जिले के अहियापुर थाना कांड संख्या 377/20 में ASI हरेराम सिंह के द्वारा फोन पर बात के दौरान रिकॉर्ड किया गया कि जो झूठा केश करवा कर उसमे आर्म्स एक्ट सहित कई एक्ट लगा कर झूठा केस करवा दिया है और कांड के आईओ जो कि हरेराम सिंह है 50000 रुपया का मांग कर रहे है नहीं देने पर जेल भेजने का धमकी दे रहे है और बोले है पैसा देने पर सभी धारा हट जाएगा नहीं तो बिना जांच के जेल वेज देंगे। मामले में गम्भीरता से लेते हुए अहियापुर थाने के एएसआई हरेराम सिंह को रेंज आईजी गणेश कुमार ने जांचों उपरांत सस्पेंड कर दिया हैं।