
लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ ने बड़े पर्दे पर जलवा बिखेर रखा है. सुकुमार के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2’ लोगों के दिलों पर राज कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चार दिन पूरे कर लिए हैं और इसने पहले ही ‘पुष्पा’ के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है. जिसमें रविवार की छुट्टी के दिन एक और पन्ना जुड़ गया है. रिलीज के चौथे दिन पुष्पा 2 की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिससे मेकर्स की तिजोरी भर गई है. पिछले तीन दिनों से बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 की कमाई का बेहतरीन सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले संडे को भी ये जारी रहा है और एक्सटेंडेड वीकेंड का पूरा फायदा उठाते हुए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा-द रूल ने कमाल कर के दिखा दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के चौथे दिन पुष्पा 2 ने करीब 150 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर डाला है. फिल्म की ये इनकम तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलायलम और कन्नड़ भाषाओं को मिलाकर है. 170 करोड़ के आस-पास ओपनिंग लेने वाली पुष्पा 2 ने पहले ही दिन ये साबित कर दिया था कि, ये फिल्म आने वाले दिनों बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करेगी और फिलहाल कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आ रहा है. शनिवार रात को सक्सेस मीट में मेकर्स ने खुद ये खुशखबरी दी थी. वहीं ये फिल्म भारत में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में लगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने शनिवार तीसरे दिन शानदार कारोबार किया है. इस फिल्म ने शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को जबरदस्त कलेक्शन किया है. ‘पुष्पा 2’ ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी वर्जन से 73.5 करोड़ रुपए, उसके बाद तेलुगु वर्जन से 31.5 करोड़ रुपए और तमिल वर्जन से 7.5 करोड़ रुपए कमाए. ऐसे में फिल्म ने तीन दिनों में भारत में 383.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन ‘पुष्पा 2’ ने 93.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ‘पुष्पा 2: द रूल’ की प्रोडक्शन कंपनी माइथरी मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए खुशखबरी दी है कि ‘पुष्पा 2’ ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. आपको बता दें कि, ‘पुष्पा 2’ के बाद अब लोगों के बीच ‘पुष्पा 3’ की रिलीज को लेकर चर्चा हो रही है. इस नए पार्ट की घोषणा मेकर्स ने फिल्म के अंत में की थी. फिल्म का नाम ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ होगा. अल्लू अर्जुन की फिल्म के मेकर्स ने अभी तक फिल्म के शेड्यूल और कलाकारों के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है.