श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत सियादतपुर अगुवानी पंचायत के अतिप्राचीन माँ भगवती मंदिर, डुमरिया बुजुर्ग के प्रांगण में प्रत्येक नववर्ष की तरह इस नववर्ष 2021 में भी नववर्ष की शुरुआत में 108 कुंवारी कन्याओं ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसका उद्देश्य समस्त खगड़िया जिलावासी व समस्त देशवासियों के खुशहाल – सुखमय वर्ष व विश्व महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव की प्रार्थना की। साथ ही साथ कोरोना वायरस से जल्द निजात दिलाने, भविष्य में लगने वाली कोरोना वैक्सीन की अतिशीघ्र उपलब्ध कराने की ईश्वर से प्रार्थना किया।
ताकि हमारा खगड़िया जिलावासी, बिहारवासी सहित समस्त देशवासी स्वस्थ रह सके। तत्पश्चात आयोजकों द्वारा अल्पाहार सभी को दिया गया। अंततः प्रसाद वितरण भी किया गया। मौके पर सत्संग संगोष्ठी के अध्यक्ष उपेन्द्र मिश्रा, सुनिल चौधरी, निरंजन चौधरी, मुकेश मिश्रा आदि दर्जनों सत्संग प्रेमी और सैकड़ों कुंवारी कन्याओं की उपस्थिति दिखी।