
लाइव बिहार
रांची / डेस्क : जेएसएससी –सीजीएल परीक्षा की रिजल्ट रद्द करने के लिए राज्य में पूरे 5 हजार अभ्यर्थी आज (16 दिसंबर ) को जेएसएससी कार्यालय को घेराव करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर है। छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया गया है। मुख्य रूप से रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, पलामू , धनबाद , बोकारो, सरायकेला, खरसांवा, दुमका जिले के पुलिस कप्तान को सचेत किया गया है। जेएसएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को कुछ राजनीतिक दल भी समर्थन कर रहे हैं।
बता दें कि झारखंड कर्मचारी आयोग ने जेएसएससी सीजीएलपरीक्षा की आयोजन की थी। जिसकी रिजल्ट बीते 4 दिसंबर को जारी किया गया था। परीक्षा ऑर रिजल्ट में गड़बड़ी होने के आरोप के बाद राज्य के अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
ये पार्टी के नेता कर रहे समर्थन –
छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन में JLKM पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष, देवेंद्र नाथ महतो, छात्र नेता मनोज यादव, कोचिंग संचालक कुणाल प्रताप सिंह, प्रकाश कुमार , विनय सिंह, स्मृति सिंह, आदर्श कुमार, रोहित कुमार, आदि लोग इस घेराव में समर्थन दे रहे हैं।
जेएसएससी कार्यालय के एरिया में कानून लागू –
जेएसएससी कार्यालय के आस पास निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने जेएसएससी कार्यालय के 500 मीटर के अंदर 14 दिसंबर की सुबह 5.30 बजे से 20 दिसंबर के अपराहन 8 बजे तक निषेधज्ञा कानून लागू कर दिया है। ताकि छात्रों की भीड़ कोई हंगामा न कर सके।
सीएम हेमंत सोरेन ने CID से जांच का दिया आदेश –
सीएम हेमंत सोरेन ने जेएसएससी –सीजीएल में कथित गड़बड़ी की शिकायतों की जांच सीआईडी से करवाने का आदेश दिया है। सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर क्रमिक व प्रशासनिक डिपार्टमेन्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए आदेश दिया है।