लाइव बिहार
नई दिल्ली / डेस्क : रांची सहित पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से राहत मिलने के आसार है. मौसम केंद्र रांची की ओर से मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि उत्तर पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमालय से ठंडी हवाएं बेहद कम मात्रा में झारखंड पहुंच पा रही हैं. आसमान में बादल छाने की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस वजह से कनकनी के साथ लग रही ठंड अब नरम पड़ गई. मौसम विज्ञान केन्द्र रांची के निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि, उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमालय से ठंडी हवाएं कम आ रही हैं. दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से सर्दी से कुछ राहत मिली है. आज से अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान बढ़ने से ठंड से राहत मिलेगी. 20 दिसंबर को राज्य के दक्षिणी और मध्य भाग में बारिश होगी. वहीं, कोल्हान के पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और मध्य क्षेत्र के अन्तर्गत रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़ में हल्के दर्जे की बारिश होगी. बारिश की वजह से 20 दिसंबर से दिन का तापमान भी 2 से 4 डिग्री तक गिरेगा. साथ ही 22 दिसंबर से मौैसम में बदलाव होगा. रांची सहित आसपास के जिलों में सुबह में घना कोहरा दिखेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है. इधर, बुधवार को रांची में ठंड से राहत मिली. पिछले 24 घंटे में रांची का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री पर पहुंच गया है. ठंडी हवा भी कम चल रही है. हालांकि, रांची के कांके और मैक्लुस्कीगंज में अभी भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे है. पिछले 24 घंटे में चाईबासा में सबसे अधिक 28.2℃ तापमान चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4℃ रांची के कांके का रहा. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 10.8℃, डालटनगंज का न्यूनतम तापमान 8.2℃, बोकारो का न्यूनतम तापमान 10.1℃, गुमला का न्यूनतम तापमान 5.2℃ रिकॉर्ड किया गया. आपको बता दें कि, रिम्स में परिजनों के ठहरने के लिए 5 तल्ले का भवन एक साल से तैयार पड़ा है, लेकिन रिम्स प्रबंधन किसी तरह इसके पहले तल्ले पर 65 बेड ही उपलब्ध करा सका है. अगर ये भवन पूरी तरह फंक्शनल हो जाए, तो इस कड़ाके की ठंड में किसी को खुले बरामदे में रात नहीं गुजारनी होगी.
पांच प्रोजेक्ट बदलेगी रांची की तस्वीर, नए साल पर प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात, 2 एलिवेटेड कॉरिडोर, रवींद्र भवन, लाइब्रेरी, सीवरेज की सौगात
लाइव बिहारनई दिल्ली / डेस्क : नए साल में रांची को पांच बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर की सौगात मिलने जा रही है. इससे शहर की दिशा और दशा बदलने वाली है. नए…
Read more